नाहन हिमाचलवार्ता 05 जनवरी (संजय सिंह) :- जिला सिरमौर के विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही।
इस अवसर पर माधवी सिंह ने पंचायत वासियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने महिलाओं को सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का फायदा अवश्य उठाएं।
उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के प्रधान व उपप्रधान सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19