नाहन हिमाचलवार्ता 05 जनवरी (संजय सिंह) :- जिला सिरमौर के विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही।
इस अवसर पर माधवी सिंह ने पंचायत वासियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने महिलाओं को सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का फायदा अवश्य उठाएं।
उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के प्रधान व उपप्रधान सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4