नाहन06 जनवरी (हिमाचलवार्ता) :- नाहन में एक शराब ठेके के विरोध में हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतर गया है दरअसल यह ठेका नियमों को दरकिनार कर शहीद स्मारक मंदिर के समीप खोला गया है।
शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता शराब ठेके के समीप पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी भी की गई आरोप है कि कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से शराब ठेका खोलने की परमिशन दी गई है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह शराब ठेका शहीद स्मारक से मात्र 10 मीटर की दूरी पर खुला है जबकि चंद ही दूरी पर हनुमान मंदिर वह सरकारी कार्यालय में मौजूद है।
हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि शराब ठेके के मालिक को इस बारे में चेतावनी दी गई है कि तुरंत ही शराब ठेके को बंद किया जाए और यदि शराब ठेका बंद नहीं किया गया तो मजबूरन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन को भी एक लिखित शिकायत की जा रही हैं और जल्द कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना ही एक कदम शेष रह जाता है।
हिंदू जागरण मंच का कहना है कि शहीदों के अपमान को सहन नही किया जाएगा साथ ही हिंदू समाज की भावना को किसी भी सूरत में आहत नही होने दिया जाएगा।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19