रेणुका जी 06 जनवरी (हिमाचलवार्ता) :-
जिला की सबसे ऊंची चोटी व 11966 की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार में कल रात से लगातार बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। करीब एक माह में हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है।
चूड़धार में इस सीजन की चौथी व इस वर्ष की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। जब कि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, संगड़ाह , हरिपुरधार आदि में बारिश शुरू हुई। चूड़धार की चोटी पर सफेद फाहे गिरने से क्षेत्र एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है।
बर्फबारी से हुई ठंड से अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। चूड़धार में हुई बर्फबारी से जहां क्षेत्र में कंपकंपी ठंड बढ़ी है वहीं स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही।
खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट बर्फ गिर चुकी थी। जानकारी के अनुसार इस समय चूड़धार में पिछली व ताजा बर्फबारी से डेढ़ फुट के करीब बर्फ जम चुकी है। ठंड से बचने के लिए अधिकतर लोगों ने हीटर व अलावा का सहारा लिया।
करीब एक माह बाद हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों ने राहत ली है क्यों कि सूखे के चलते बागबान अपने बगीचे में कार्य नहीं कर पा रहे थे। अब मौसम को देखकर अनुमान जताया जा रहा है कि नोहराधार हरिपुरधार आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिर सकती है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4