नाहन संजय सिंह 07 जनवरी (हिमाचालवार्ता ) :- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज एक कोरोना विस्फोट हुआ है। मिनी सचिवालय पावंटा के कर्मचारी बड़ी तादात में पॉज़िटिव पाए गए है, जिनका दिन में दूरदराज से आये दर्जनों लोगों से सीधा संपर्क होता है। गुरुवार को नाहन से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 36 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं।जिला सिरमौर से आज कोरोना के जांच के लिए 329 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 293 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 36 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के पॉजिटिव आए 36 नए मामलों में से 26 मामले पांवटा साहिब, 08 मामले नाहन व 2 मामले सब-डिवीजन संगडाह के शामिल है।इसके अलावा पांवटा साहिब में रैपिड टेस्ट के द्वारा भी एक दर्जन के करीब लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें मिलाकर पावटा से तीन दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। हिमाचल डेंटल कॉलेज पावटा के भी आधा दर्जन छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इनमें विशेष बात यह है कि एसडीएम कार्यालय पांवटा साहब के स्टाफ में एक दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी व उनकी पत्नी व कुछ अन्य स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव निकली है।उक्त सभी लोग दो रोज पूर्व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल परिसर में कायाकल्प पुरस्कार समारोह में शामिल रहे थे। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की।वहीं, इस कार्यक्रम में एसडीएम विवेक महाजन, भाजपा मंडल अरविंद गुप्ता व पत्रकारों की भी बड़ी संख्या मौजूद थी। जबकि स्वास्थ्य महकमे में से लगभग सभी कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, स्टूडेंट्स व सिक्युरिटी गार्ड इत्यादि उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4