शिमला 07 जनवरी (हिमाचलवार्ता)अब खाली करनी होगी जंगल की जमीन वन विभाग ने जारी की संरक्षित वन क्षेत्र की अधिसूचना राकेश शर्मा – शिमला जंगल के आसपास खाली जमीन अब वन भूमि में शामिल होगी । इसे लेकर वन विभाग ने शुरुआत कर दी है । संरक्षित वन में शामिल होने के बाद विभाग जमीन की तारबंदी करेगा और अवैध कब्जे हटाएगा वन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और इस अधिसूचना से एक दर्जन मुहाल सीधे तौर पर प्रभावित होंगे । इस बारे में वन भूमि के सटी जमीन के मालिकों से पहले ही बातचीत हो चुकी है । वन विभाग की ओर से सेटलमेंट अधिकारी आम लोगों से चर्चा कर उनकी राय जान चुके हैं । राय जानने के बाद इस संबंध में फाइल वन विभाग मुख्यालय भेजी गई थी और इसके बाद इसे वित्त विभाग को भेजा गया है और अब इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है । इस अधिसूचना में वन मंडल शिमला का परिक्षेत्र कोटी शामिल है । यहां जोट , डुबलू , नोहा , लखोटी , कनीना , बलोग , कलौहत व शलैल शामिल है , जबकि वन परिक्षेत्र जुन्गा में देहरादोहाई , मझोली और चवीट को शामिल किया है । वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने इसकी पुष्टि की है । • शिमला में चायल और कोटी वन परिक्षेत्र के मुहाल में दिखेगा असर उन्होंने बताया कि यह भूमि अब संरक्षित वन कहलाएगी । वन विभाग इसे संरक्षित करने के लिए तारबंदी करेगा । इस जमीन में कोई अवैध कब्जा पाया जाता है , तो उसे हटा दिया जाएगा । इसके अलावा जिन लोगों की जमीन इस संरक्षित वन भूमि के आसपास है उनकी राय पहले ही ली जा चुकी है । वन विभाग के सेटलमेंट अधिकारी इन लोगों से बातचीत कर चुके हैं । वन विभाग जल्द काम शुरू कर देगा ।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14