दिल्ली 08 जनवरी {हिमाचालवार्ता }दिल्ली में चौबीस घंटे में कोरोना के 20181 नए मामले आए हैं. इसके अलावा 7 मरीजों की मौत की खबर है. वहीं संक्रमण दर 19.60% हो चुकी है. वहीं राजधानी में 11869 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद अब दिल्ली में एक्टिव मरीज़ की संख्या 48178 हो गयी है. साथ ही अस्पतालों में 1586 मरीज एडमिट हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 25909 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्ट भी तेजी से हो रहे हैं. पिछले24 घंटों में 102965 लोगों का टेस्ट किया गया है.शनिवार सुबह ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में आज लगभग 20,000 नए मामले सामने आएंगे. जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट भी 1-2% बढ़ेगी. उन्होंने कहा था कि वर्तमान में, शहर में केवल 10% अस्पताल में ही कोरोना बेड पर मरीज हैंमहज एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 17,335 मामले सामने आए थे। पॉजिटिविटी रेट 17.73 प्रतिशत थी. इस दौरान 9 रोगियों की मौत हुई थी.
ओमिक्रॉन का खतरा भी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है. आज राजधानी में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही सभी से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है