नाहन संजय सिंह 12 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- करीब 260 करोड रुपए की लागत से बन रहे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन भवन को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने से निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया। जिसके पास अब भवन के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से फॉरेस्ट क्लीयरेंस को मंजूरी मिल गई है जिसके बाद अब यहां जल्द 11 मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हर स्वास्थ्य सुविधा जुटाई जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बिंदल ने यह भी कहा कि नाहन मेक शिफ्ट हॉस्पिटल भी बन कर तैयार हो गया है और यदि कोरोना के मामले पढ़ते हैं तो इस अस्पताल को इस्तेमाल में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में दो ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं जिस से भरपूर मात्रा में यहां ऑक्सीजन तैयार हो रही है साथ ही एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।