नाहन संजय सिंह 25 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :-उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को उसके घर से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के घर से 15 लीटर शराब भी बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एकता कॉलोनी रामपुर घाट में सुल्तान अली (28) उर्फ सोनू पुत्र अकबर अली निवासी रामपुर घाट के रिहायशी मकान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान सुल्तान अली के रिहायशी मकान में से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस टीम ने अवैध शराब को कब्जे में ले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।