17 जनवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:-भारत मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 18 साल के आयुवर्ग में दी जा सकती है.
कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच देश में जोर शोर से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. कोविन पोर्टल के मुताबिक 15-17 आयु-वर्ग के 3,45,35,664 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इस आयु-वर्ग करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं. जिस रफ्तार से 15 से 17 साल के आयुवर्ग के बच्चों में टीकाकरण हो रहा है उसे उम्मीद की जा रही है की फरवरी के अंत तक हो जाएगा उस आयु-वर्ग में टीकाकरण, जिसके बाद 12 से 14 आयुवर्ग में टीकाकरण शुरू कर सकते है.
भारत मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 18 साल के आयुवर्ग में दी जा सकती है. अभी 15 से 17 ऐज ग्रुप में यही वैक्सीन दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय और NTAGI के सूत्रों के मुताबिक मार्च तक 15 से 17 आयुवर्ग का टीकाकरण होने के बाद इन बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है और इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं इसको लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन बैठक में फैसला करेगी.
इसी वर्ष के प्रारंभ में शुरू हुआ है 15 से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण
गौरतलब है कि इसी वर्ष के प्रारंभ से आज से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. देश में 15-18 आयुवर्ग के 8 करोड़ बच्चे हैं, जबकि करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं. कोविन एप्प पर अबतक 15 से 18 साल के 8 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. मतलब अभी रजिस्ट्रेशन करीब 1 फीसदी लोगों का ही हुआ है. 9वीं और 10वीं में 3.85 करोड़ बच्चे हैं. 11वीं और 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी है. देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं.