18 जनवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:-डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि हम सुरक्षा घेरा में सेंध लगाने वाली हर उस उड़ने वाली चीजों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर की फूल मंडी के पास विस्फोटक आरडीएक्स बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है. करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम भी लगा दिए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि जवानों के लिए आतंकी खतरे के अलावा कोविड-19 के केस भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से आवश्यक सावधानी बरतने के साथ ही नई दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े रखने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के आसपास हमने किराएदारों और होटल में विजटर्स की सत्यापन प्रक्रिया तेज कर दी है. किसी भी अप्रिय घटना के लिए क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही, दीपक यादव ने बताया कि हम सुरक्षा घेरा में सेंध लगाने वाल हम उस उड़ने वाली चीजों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.
इस बार सिर्फ 24 हजार लोग हो पाएंगे शामिल
उन्होंने बताया कि हमने राजपथ के आसपास हमने 300 कैमरों के साथ चेहरों को पहचान करने वाले सिस्टम लगा दिए हैं. इस सिस्टम में 50 हजार संदिग्ध अपराधियों को डेटाबेस हैं. दीपक यादव ने आगे बताया कि कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से सिर्फ 4 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे और कुल 24 हजार लोगों को ही इस समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी.
आईईडी की सामग्री पाक के ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का हिस्सा
दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में हाल में मिले आईईडी में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री के पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पंजाब और जम्मू कश्मीर में गिराई गई खेप का हिस्सा होने का संदेह जताया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बरामदगी और मंडी में मिले आईईडी में आरडीएक्स के इस्तेमाल के चलते इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका के संकेत मिलते हैं.
गणतंत्र दिवस से पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिला था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आईईडी मिलने के बाद जांच के तहत गाजीपुर फूल मंडी से जुड़े लगभग 40 लोगों से पूछताछ की गई है. हालांकि, हमें अभी तक मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.’