हरिपुरधार 25जनवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:- भारी बर्फ से रास्ते हुए बंद, नियमित रूप से हो रही है फिर भी आरती
सिरमौर और शिमला क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी देवी का मंदिर भारी बर्फबारी से लकदक हो चुका है। हरिपुरधार से मंदिर तक करीब साढ़े 3 फुट बर्फ दर्ज की गई है। भारी बर्फबारी के चलते भले ही श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हो मगर मंदिर सेवा समिति के द्वारा नियमित रूप से सुबह शाम की आरती हो रही है। बर्फ के बीच मंदिर का नजारा भव्य नजर आ रहा है। बता दे कि मां भंगायणी देवी चूड़धार स्थित शिरगुल भगवान की धर्म बहन है।
जहां हर वर्ष हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। मगर इस बार जहां कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही कम हुई है वही हुए भारी हिमपात में मंदिर तक सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो चुका है। मंदिर सेवा समिति के संचालक ठाकुर बलबीर सिंह ने बताया कि हरिपुरधार क्षेत्र में साढ़े 3 फुट से भी ज्यादा बर्फ पड़ी हुई है। भारी बर्फबारी के चलते सभी रास्ते बंद हैं। उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा कि अगले 5 दिनों तक नाहन की ओर जाने वाली सड़क के खुलने के कोई आसार नहीं है।
उन्होंने बताया कि आस्था के प्रमुख केंद्र मां भंगायणी देवी के मंदिर में श्रद्धालु बर्फ के चलते नहीं पहुंच पा रहे हैं। बावजूद इसके सेवा समिति के द्वारा नियमित रूप से दोनों समय की पूजा अर्चना निर्माण रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है साथ ही सड़क मार्ग चारों ओर से बंद पड़े