पाँवटा साहिब 30 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम अम्बोया में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम अम्बोया में स्थित एकमात्र महात्मा गांधी के मंदिर में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई तत्पश्चात पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन गा कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को महात्मा गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रण लिया एवं महात्मा गांधी जी के विचारों से सभी को अवगत करवाया।
इस अवसर पर सुजाता शर्मा, संतराम शर्मा, बालकिशन, दिनेश चौहान, जग्गी लाला, रामकिशन, प्रधान देवेंद्र, सुमेर चंद, निशि प्रधान, जय प्रकाश शर्मा, रामसेवक, राजा आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।