पाँवटा साहिब 30 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- करोना की तीसरी लहर के बीच पांवटा साहिब में पहली मौत हुई है, उक्त व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट मरने के बाद भी पॉजिटिव पाई गई है।
जानकारी के अनुसार पांवटा शहर के वार्ड नंबर-13 से एक 68 वर्षीय व्यक्ति कुछ गंभीर बीमारियों के चलते सिविल अस्पताल में बीते तीन दिनों से उपचाराधीन था।
इसी बीच शनिवार को उपचार के दौरान व्यक्ति ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद एहतियात के तौर पर उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट लिया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
बीएमओ अजय देओल ने बताया कि एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई है,जिसका मौत के बाद कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है,आज कोविड-19 नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि जिला सिरमौर में कुल नए 150 मामले सामने आए हैं,जिनमें 25 नाहन, 41 पावंटा साहिब व एक-एक राजगढ़ और शिलाई से शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाकी की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। जिला सिरमौर में अब 798 एक्टिव केस हो गए हैं।