नाहन संजय सिंह 31 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : – नाहन में दिल्ली गेट के समीप एमसी कॉम्प्लेक्स की एंट्री पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी (पीबी 13 एएफ-51 51) पार्किंग के धोखे में सीधे सीढ़ियां उतर गई। इस दुर्घटना में चालक की जान तो बची ही, जो लोग कॉम्प्लेक्स के बाहर गैलरी में धूप सेक रहे थे वह भी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कॉम्प्लेक्स सेकेंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है। यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कॉम्प्लेक्स की निचली दुकानों के एंट्री प्वाइंट पर लगा हुआ है। बाहर से आने वाले सैलानी शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में बोर्ड देख सीधा एंट्री कर जाते हैं। ऐसा नहीं कि यह दुर्घटना पहली बार हुई हो इससे पहले भी दो बार टूरिस्ट पार्किंग का बोर्ड देखकर सीधे सीढ़ियां उतर चुके हैं। जबकि पार्किंग के लिए दूसरी ओर से रास्ता है। गाड़ी में बैठे पर्यटक को कोई चोट नहीं आई। गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7