नाहन संजय सिंह 01 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। यातायात प्रभारी रामलाल ने बताया कि एक ट्रक हाईवे पर शक्तिनगर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक कालाअंब की ओर से देहरादून मशीनरी लोड़ कर जा रहा था। लेकिन शक्तिनगर के नजदीक ट्रक में तकनीकी खराबी आने के बाद ट्रक चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा । जिसके बाद ट्रक साथ लगती पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है।