नोहराधार 05 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ):- क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी से गिरिपार क्षेत्र के सैकड़ो गांव में जनजीवन अस्त हो गया है। वहीं दो बसों में शिमला सोलन से सफर कर रहे महल व शिलाई क्षेत्रों के लोग नोहराधार में दो दिनों से फंसे रहे। दो निजी बसे नोहराधार में अत्यधिक बर्फबारी के बीच सड़क में फंस गई।
जिसके चलते सवारियों को फिर नोहराधार में ही रुकना पड़ा कई लोग होटलों में ठहरे तो कई लोगों ने नोहराधार आदि क्षेत्र में अपने दूर के रिश्तेदारों के घर सहारा लिया। नोहराधार क्षेत्र में गुरुवार से बर्फबारी शुरू हुई जो अभी तक जारी रही।
क्षेत्र में दो फुट से ज्यादा बर्फ दर्ज की जा चुकी है वहीं हरिपुरधार में अढ़ाई फुट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गो समेत संपर्क मार्ग बंद हो गए है। क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला व राज्य से पूरी तरह कट गया है। बता दें कि बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने के चलते कई लोग राजगढ़ से वाया नोहराधार बर्फबारी के बीच पैदल घर की और दिखे।
बर्फबारी से नोहराधार आदि बाजारों में रौनक गायब रही। हालांकि खराब मौसम व भारी बर्फबारी के बाबजूद भी विधुत बोर्ड के कर्मचारी लाइनों को जोड़ने के प्रयास करते रहे मगर भारी प्रयास के बाबजूद भी विधुत आपूर्ति बहाल नही हो पाई। जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बर्फबारी के कारण सोलन मिनस मार्ग पर दर्जनों छोटे बड़े वाहन कई तक फंसे रहे।
गौरतलब है कि इस वर्ष हुई इस बर्फबारी ने वर्ष 2019 की याद दिला दी है वर्ष 2019 में चार दिन तक अत्यधिक बर्फबारी हुई थी करीब 15 दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हुई थी साथ मे कई दिनों तक मार्ग भी अवरुद्ध हुए थे। इस वर्ष में नोहराधार हरिपुरधार में अत्यधिक बर्फबारी हुई है।
उधर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके शर्मा ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए दस जीसीबी मशीनें बिल्कुल तैयार रखी है। जैसे ही मौसम ठीक रहता है कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।विधुत उपमंडल चाढ़ना एसडीओ अविलाष कुमार ने बताया की 33 केवी में फाल्ट आया है साथ मे कई एलटी लाइने भी टूटी है मौसम सामान्य रहने पर पेट्रोलिंग शुरू होगी
।