नाहन 06 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : – जिला सिरमौर के छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार आईईसी यूनिवर्सिटी के द्वारा उच्च शिक्षा के साथ रोजगार परक शिक्षा के रास्ते खोले गए हैं। बद्दी -बरोटीवाला के अटल शिक्षा कुज, कालूझंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति शमीम अहमद, उपकुलपति डॉ रणदीप सिंह तथा उनकी टीम ने सिरमौर का दौरा किया। तो वही प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद के द्वारा अपनी टीम सहित नाहन में पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ.आ शमीम ने बताया कि आई ई सी विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2020 2021 में 500 से अधिक शोधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं। इसके अलावा आई एस बी एन पंजीकृत 16 बुक्स तथा 25 पेटेंट अपने नाम करवाने का गौरव भी हासिल किया है।
कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा कि आईईसी यूनिवर्सिटी इन सब उपलब्धियों के साथ-साथ सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भी है व आईईसी यूनिवर्सिटी कोरोना से प्रभावित हुए परिवार के बच्चों, लड़कियों, आर्मी परिवार से संबंधित छात्रों को छात्रवृति व मुफ्त छात्रावास की सुविधा भी प्रदान करती है।
एलएलबी करने वाले छात्रों के लिए 3 मूट
कुलपति ने बताया कि यह एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसके पास वकालत की शिक्षा ले रहे छात्रों के अभ्यास के लिए 3 मूट कोर्ट उपलब्ध हैं। जहां छात्र वकालत का वास्तविक अनुभव लेकर बेहतर लॉयर साबित रहते हैं। इसी के साथ फिजियोथेरेपी विभाग में छात्रों के लिए उम्दा लेबोटरी व पहले ही साल से क्लीनिकल प्रशिक्षण दिया जाता है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शर्त और नियमों पर आधारित यूनिवर्सिटी में बेहतर फैकेल्टी है और मजे की बात तो यह है कि इसमे कुछ अनुभवी तो कुछ युवा यंग माइंड्स भी हैं। डीन अकादमिक डॉ. विजय ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक बेहतर एनवायरमेंट के साथ रोजगार परक शिक्षा और हंड्रेड परसेंट जॉब की गारंटी के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्रुप उनके साथ जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आधुनिक शिक्षा के आधारभूत ढांचे को लेकर आईईसी यूनिवर्सिटी ना केवल विश्वास जगाता है बल्कि शिक्षा लेने वाले छात्र के लिए पूर्ण पारदर्शिता भी रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति के यह निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में शत प्रतिशत सहयोग देना उच्च शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थियों को ऊंचाई तक ले जाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
सिरमौर में पहली बार शिक्षा के दरवाजे खोलते हुए उन्होंने यहां के एक्स सर्विसमैन शहादत प्राप्त शहीदों के परिवार के बच्चों, गरीब लड़कियों और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं देने का भी आश्वासन दिया है। प्रेस वार्ता में कुलसचिव विनोद कुमार, यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विजय ठाकुर के अलावा एडमिशन ऑफिसर व डीन आईसी इंचार्ज डॉ. दिव्य ज्योति ठाकुर भी मौजूद रही।