पाँवटा साहिब 07 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- उपमंडल पांवटा साहिब बस अड्डे ( सब्जी मंडी ) के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने एक बेसुध व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बस अड्डे के पीछे पुरानी सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को डेड हाऊस में रखा है।
जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक बस अड्डे के आस-पास ही रहता था तथा निजी बसों की सफाई कर अपना गुजारा करता था। हालांकि वह कहाँ से है और क्या नाम है, फिलहाल इस बात का पता नही चल पाया है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|