{नाहन} संजय सिंह 09 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : – पच्छाद में सड़को की हालत दयनीय हो चुकी है। घिंनिघाड़, धारटी धार, सैनधार , डिलमन , राजगढ़ , पझोता और रासू मांदर सहित हर क्षेत्र में सड़कें बदहाली के आंसू बहा रही है , लेकिन सरकार और विभाग कुम्भकरणी नींद में सोये हुए है। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने राजगढ़ के सनौरा में पच्छाद ब्लॉक व युवा कांग्रेस द्वारा पच्छाद की सडको की दुर्दशा को लेकर सयुंक्त रूप से आयोजित सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान अपने सम्बोधन में कही।
जीआर मुसाफिर ने कहा कि पुलवाहल सड़क , ठारू , डिब्बर , लेऊ कुफर, कोटला से सनौरा , धनच चुखडिया ,हाब्बन से बनालीधार , ठंडीधार , दाहन , उदग ख्तोगा , सोलन से हरिपुरधार , लाना मियुं , मानगढ़ , ओछ्घाट से डिलमन – नैना टिक्कर सहित पच्छाद की हर सड़क की हालत खस्ता है।
भाजपा वाले एक सड़क तो बताए जो इन्होने ठीक की है। मुसाफिर ने कहा कि भाजपा वाले तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में स्वीकृत हुए कार्यो को भी पूरा नही करा पा रहे है। नेरिपूल से यशवंत नगर जिस सड़क को पक्का करने का काम हुआ। वह भी एक महीने में ही उखड़ने लगी है।
हनोलीपुल से स्लेच कैंची सडक के लिए वीरभद्र सरकार ने 18 करोड़ रूपए स्वीकृत किये थे उस पर भाजपा ने खूब राजनीती की। अपना पत्थर लगाने के लिए शिलान्यास के पत्थर तक तोड़ दिए , लेकिन चार वर्षो में कार्य आज भी अधुरा है।
सरकार और विभाग को बार बार आगाह करने पर भी कोइ सुधार नही हो रहा है और इन सड़को पर रोजाना लोगो की जाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज पर सरकार व चुने हुए प्रतिनिधियों को जगाने के लिए सनौरा में एकत्रित हुए है। आम जन पुरी तरह से परेशान है और जीना बेहाल हो गया है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है।
पच्छाद में सड़को के साथ साथ बिजली और पानी की हालत भी इतनी अधिक खराब हो गयी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। मुसाफिर ने कहा कि जिस तरह चावल के एक दाने से पक्क जाने का पता लग जाता है। उसी तरह भाजपा नेताओं का पता चल चुका है कि इनसे कुछ नही होने वाला। यह सरकार कुछ दिनों की सरकार है और आने वाले चुनावो में कांग्रेस की जीत निश्चित है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल ने कहा कि पच्छाद विधायक जिन सड़को की गुणवता की जाँच करते हुए अपनी फोटो खिंचवाती रहती थी। वह एक माह में ही उखड़ने लग गयी है। वह जनता को बताये कि उन्होंने किस गुणवता की जाँच की थी।
इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गये। इससे पहले मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा , जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा , संजीव शर्मा आदि ने भी सड़कों की दुर्दशा पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान , जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल , एससी सेल के अध्यक्ष हरिदास बनोलटा , पूर्ण ठाकुर , विवेक शर्मा , जितेन्द्र वर्मा , रतन कश्यप और जीवन सिंह आदी भी उपस्थित रहे।