शिलाई 14 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ):-राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में वीते वर्ष क्रेश वेरियर लगाए गए थे। जिससे काफी लाभ मिल रहा था। लेकिन इन क्रेश वेरियर के लगभग एक साल बाद इन दिनों 707 एनएच का कार्य जोरो से चल रहा हैं। जिससे सड़क के साथ बने क्रेश बेरियर टूट रहे हैं और ऐसे ही बर्वाद हो रहे हैं। जिससे इसका मिस यूज हो रहा हैं और करोड़ो की लागत से बने क्रेश बेरियर बर्वाद हो रहे हैं।
भाजपा शिलाई मंडल के मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि एनएच 707 सड़क से क्रेश बेरियर निकाल कर इन्हें ग्रामीण सड़को पर लगाने का कार्य करना चाहिए। जिससे सरकार की करोड़ो की लागत से बने यह क्रेश वेरियर बर्वाद न हो और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जैसे टिम्बी से मिला क्यारी गुंडाह, शिल्ला गुंडाह सड़क, मानल कोड़गा कांटी मशवा सड़क, शिलाई बेला, शिलाई बाली कोटि, शिलाई गताधार सड़क व अन्य कई सड़के ऐसी हैं जहाँ इन क्रेश वेरियरो की बहुत आवश्यकता है।
क्रेश बेरियर लिंक रोड़ में लगाकर छोटे हादसों को भी रोका जा सके ओर सरकार की करोड़ो रुपय की लागत से बने क्रेश वेरियर भी काम आ जाए।