प्रधान आशा देवी ने कार्यकर्म में उपस्थित सभी लोगों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुनियाडी के शुभारंभ पर ढेर सारी बधाइयाँ दी है, तथा जन संबोधन के दोरान जरवा पंचायत के लोगों के लिए कई सुविधाएं मुहैया करवाने पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व सरकार को धन्यबाद दिया।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुनियाडी गांव के नजदीक कोई स्कूल नहीं है, ग्रामीणों को लगभग दस किलोमीटर दूर पैदल अपने छोटे-छोटे बच्चों स्कूल भेजना पड़ता है, इसलिए काफी समय से सुनियाडी में प्राथमिक पाठशाला खोलने की मांग रखी गई थी, जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दोरान पाठशाला की घोषणा करने पर क्षेत्र के लोगों को समस्या का निदान नजर आया, तथा स्कूल आरम्भ करने के आदेश मिलने पर लोगों के अन्दर खुशी का माहोल है, जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी प्रदेश सरकार व बलदेव तोमर का आभार व्यक्त किया है।
कार्यकर्म में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुमान सिंह, पूर्व प्रधान दलीप पोजटा, वार्ड सदस्य मनीषा सांटा, सीएचटी जालम सिंह, जेबीटी प्रताब शर्मा, बीडीसी सदस्य राकेश ठाकुर, भरत शर्मा, नरेश शर्मा, लाल सिंह, लायक राम, रतन सिंह, प्रदीप ठाकुर, चेत राम, दीप राम शर्मा, कल्याण, गोपाल, वेदप्रकाश, मंगत व अन्य स्थानीय उपस्थित रहें।