राजगढ़ 19 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : -सब डिपू के नाम पर सरकार ने राजगढ़ के लोगों के साथ किया धोखा – राजेन्द्र ठाकुर
प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी का सब डोपो के नाम पर राजगढ़ क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है । करीब तीन वर्ष पहले सरकार ने राजगढ़ बस अडडा पर सब डिपो का बोर्ड तो टांग दिया परंतु सब डिपो के मानकों के आधार न ही बसों के बेड़े में बढ़ोतरी हुई और न ही यात्रियों को कोई सुविधाएं मिली । यह बात जिला कांग्रेेस के महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने शनिवार को जारी बयान में कही है । इनका कहना है कि राजगढ़ में सब डिपो खोलने के बाद बसों की संख्या में इजाफा तो किया नही गया उलटे संख्या पहले से भी कम हो गयी । बताया कि पहले राजगढ़ क 38 रूट पर 13 बसे चलती थी लेकिन अब वह भी 11 रह गयी है । हाल ही में अरलू जाने वाली बस को भी बंद कर दिया गया है ।
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि 27 फरवरी 2019 को सांसद लोकसभा एवं तत्कालीन विधायक सुरेश कश्यप द्वारा आनन फानन में एचआरटीसी के सब डिपों का उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन उसके बाद पच्छाद के अन्य विकासात्मक कार्यो की तरह वह इसकी सुध लेना भी भूल गये । भाजपा नेताओं ने चुनावो के समय डबल इंजन के राग अलपा कर व् जनता को बेबकूफ बनाकर मत तो हासिल कर लिए लेकिन मुख्यमंत्री , सांसद और विधायक जनता के समक्ष यह बताए कि डबल इंजन से पच्छाद और विशेषकर राजगढ़ क्षेत्र को क्या हासिल हुआ । सब डिपू का उदघाटन करने वाले पूर्व विधायक आज सांसद व् सता में बैठी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है लेकिन राजगढ़ के लिए उनका योगदान सभी के सामने है । जहाँ तक विधायक की बात है तो ऊन्होने विधानसभा में इस मुद्दे को जरूर उठाया लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार की नींद पर जूं तक नही रेंगी ।
जिला महासचिव ने कहा कि सब डिपू में बसों की मुरम्मत के लिए अलग से वर्कशाप होती है ं। यहाँ सब डिपू के लिए दो बीघा जमीन आबंटित होने के वावजूद बसों की रिपेयर के लिए वर्कशाप नही खोली जा रही । यहाँ से एकमात्र मेकेनिक को भी सोलन भेज दिया गया है । यदि कोइ बस व्रेक डाऊन हो जाये तो न तो कोइ अतिरिक्त बस है और न ही मेकेनिक । सवारियांे के पास धक्के खाने को मजबूर होने के अतिरिक्त अन्य कोइ मार्ग नही है । ठाकुर ने कहा कि सब डिपू की हालत यह है कि चालकांे को स्वयम डीजल डालना पड़ता है । शौचालय की हालत खराब पड़ी है । उन्होंने राजगढ़ से आईजीएम्सी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा चलाने की मांग की है । कहा कि कांग्रेस के समय में किसानो और बागबानो के लिए दिल्ली के लिए बस चलाई थी लेकिन भाजपा ने उसे भी बंद कर दिया । उन्होंने दिल्ली के साथ साथ हरिद्वार के लिए राजगढ़ से सिधी बसे चलाने की भी मांग की ताकी आम नागरिको को फायदा मिल सके ।
प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी का सब डोपो के नाम पर राजगढ़ क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है । करीब तीन वर्ष पहले सरकार ने राजगढ़ बस अडडा पर सब डिपो का बोर्ड तो टांग दिया परंतु सब डिपो के मानकों के आधार न ही बसों के बेड़े में बढ़ोतरी हुई और न ही यात्रियों को कोई सुविधाएं मिली । यह बात जिला कांग्रेेस के महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने शनिवार को जारी बयान में कही है । इनका कहना है कि राजगढ़ में सब डिपो खोलने के बाद बसों की संख्या में इजाफा तो किया नही गया उलटे संख्या पहले से भी कम हो गयी । बताया कि पहले राजगढ़ क 38 रूट पर 13 बसे चलती थी लेकिन अब वह भी 11 रह गयी है । हाल ही में अरलू जाने वाली बस को भी बंद कर दिया गया है ।
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि 27 फरवरी 2019 को सांसद लोकसभा एवं तत्कालीन विधायक सुरेश कश्यप द्वारा आनन फानन में एचआरटीसी के सब डिपों का उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन उसके बाद पच्छाद के अन्य विकासात्मक कार्यो की तरह वह इसकी सुध लेना भी भूल गये । भाजपा नेताओं ने चुनावो के समय डबल इंजन के राग अलपा कर व् जनता को बेबकूफ बनाकर मत तो हासिल कर लिए लेकिन मुख्यमंत्री , सांसद और विधायक जनता के समक्ष यह बताए कि डबल इंजन से पच्छाद और विशेषकर राजगढ़ क्षेत्र को क्या हासिल हुआ । सब डिपू का उदघाटन करने वाले पूर्व विधायक आज सांसद व् सता में बैठी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है लेकिन राजगढ़ के लिए उनका योगदान सभी के सामने है । जहाँ तक विधायक की बात है तो ऊन्होने विधानसभा में इस मुद्दे को जरूर उठाया लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार की नींद पर जूं तक नही रेंगी ।
जिला महासचिव ने कहा कि सब डिपू में बसों की मुरम्मत के लिए अलग से वर्कशाप होती है ं। यहाँ सब डिपू के लिए दो बीघा जमीन आबंटित होने के वावजूद बसों की रिपेयर के लिए वर्कशाप नही खोली जा रही । यहाँ से एकमात्र मेकेनिक को भी सोलन भेज दिया गया है । यदि कोइ बस व्रेक डाऊन हो जाये तो न तो कोइ अतिरिक्त बस है और न ही मेकेनिक । सवारियांे के पास धक्के खाने को मजबूर होने के अतिरिक्त अन्य कोइ मार्ग नही है । ठाकुर ने कहा कि सब डिपू की हालत यह है कि चालकांे को स्वयम डीजल डालना पड़ता है । शौचालय की हालत खराब पड़ी है । उन्होंने राजगढ़ से आईजीएम्सी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा चलाने की मांग की है । कहा कि कांग्रेस के समय में किसानो और बागबानो के लिए दिल्ली के लिए बस चलाई थी लेकिन भाजपा ने उसे भी बंद कर दिया । उन्होंने दिल्ली के साथ साथ हरिद्वार के लिए राजगढ़ से सिधी बसे चलाने की भी मांग की ताकी आम नागरिको को फायदा मिल सके ।