नाहन-20-फरवरी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ )-विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला और नाहन क्षेत्र खेल गतिविधियों के लिए विख्यात है। यहां के हमारे होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय स्तर पर सिरमौर और प्रदेश नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल, हॉकी, बास्किटबाल, बॉलीबाल, बैडमिंटन आदि खेल नाहन क्षेत्र के प्रमुख और युवाओं के पंसीदीदा खेलों में शामिल है जिसमें हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सिरमौर का गौरव बढ़ाया है।
डा राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है। हमारे प्रयासों से नाहन में शानदार इनडोर स्टेडियम को पूरा करके जनता को समर्पित किया गया जिसमें सैंकड़ों युवा अपनी प्रतिभाओं का विकास कर रहे हैं।
डा बिन्दल ने बताया कि नाहन के शूटिंग रेंज का कार्य पूरा करने के लिए 66.67 लाख रुपये खेल विभाग ने जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार नाहन के टेबल टेनिस काम्पलैक्स के भवन को पूरा करने के लिए 1.28 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
उन्हांने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया ने इंनडोर स्टेडियम और अन्य खेल स्थलों का निरीक्षण किया था, जिसमें हमने उनसे उक्त धनराशियां देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि जो 1.94 करोड रुपये की राशि जो हमें प्राप्त हुई है उसके मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और खेल खेल मंत्री श्री राकेशा पठानिया का हम आभार प्रकट करते हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में युवाओं को खेलांे के क्षेत्र में अनेकानेक अवसर प्रदान हों इस दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए लगातार धनराशियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में रामा मैदान बनाया गया, बर्मापापड़ी मैदान का कार्य जारी है व माजरा के मैदान के लिए 15 लाख रुपये हाल ही में जारी किए गए हैं।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा – ‘‘केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं है, जो पूर्व में होती आई है, हम राजनीति के माध्यम से समाज सेवा का उददेश्य ले कर कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास, नाहन का विकास है।’’
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Friday, May 23