राजगढ़ 02 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- शिवरात्रि के पावन पर्व पर करगानू पंचायत के सनौरा स्थित शिव मंदिर बीते 11 दिनों से चल रहे पद्म महापुराण का कथा पाठ बुधवार को संपन हो गया । जिसमें राजगढ़ क्षेत्र के अतिरिक्त सीमा पर लगते सोलन व शिमला जिला के सैंकड़ों लोगों ने पदम् महापुराण का श्रवण करके पुण्य कमाया । शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया । बता दें कि यशवंतनगर के समीप सनौरा का शिव मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है । एक सुंदर टीले पर इस मंदिर का निर्माण करीब 16 वर्ष पूर्व चायल टीब्बा मंदिर में रहने वाले महात्मा शंभू भारती द्वारा किया गया था । मंदिर के प्रधान हरनाम सिंह ने बताया कि मंदिर के गृह गर्भ में पांच शिवलिंग स्थापित किए गए है जिसमेें पारा, स्फटिक, पीतल, तांबा और नंदीश्वर शिवलिंग विराजमान किए है जबकि मंदिर के मुख्य दिवार पर एक और नंदीश्वर महादेव स्थापित किया गया है जिस पर लोगों विभिन्न पदार्थों से अभिषेक किया जाता है । उन्होने बताया कि शिवरात्रि से पहले इस मंदिर में भागवत व शिव पुराण का हर वर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें सिरमौर , शिमला और सोलन जिला के सैंकड़ोे लोग भाग लेते हैं । इस वर्ष पद्म पुराण का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक आचार्य विजय भारद्वाज द्वारा 11 दिन तक ईश्वर की लीला का बखान किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आन्नद उठाया । उन्होने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा सभी सुविधाओं का सृजन किया है और इस मंदिर को सड़क से जोड़ा गया है ।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5