राजगढ़ 02 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- शिवरात्रि के पावन पर्व पर करगानू पंचायत के सनौरा स्थित शिव मंदिर बीते 11 दिनों से चल रहे पद्म महापुराण का कथा पाठ बुधवार को संपन हो गया । जिसमें राजगढ़ क्षेत्र के अतिरिक्त सीमा पर लगते सोलन व शिमला जिला के सैंकड़ों लोगों ने पदम् महापुराण का श्रवण करके पुण्य कमाया । शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया । बता दें कि यशवंतनगर के समीप सनौरा का शिव मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है । एक सुंदर टीले पर इस मंदिर का निर्माण करीब 16 वर्ष पूर्व चायल टीब्बा मंदिर में रहने वाले महात्मा शंभू भारती द्वारा किया गया था । मंदिर के प्रधान हरनाम सिंह ने बताया कि मंदिर के गृह गर्भ में पांच शिवलिंग स्थापित किए गए है जिसमेें पारा, स्फटिक, पीतल, तांबा और नंदीश्वर शिवलिंग विराजमान किए है जबकि मंदिर के मुख्य दिवार पर एक और नंदीश्वर महादेव स्थापित किया गया है जिस पर लोगों विभिन्न पदार्थों से अभिषेक किया जाता है । उन्होने बताया कि शिवरात्रि से पहले इस मंदिर में भागवत व शिव पुराण का हर वर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें सिरमौर , शिमला और सोलन जिला के सैंकड़ोे लोग भाग लेते हैं । इस वर्ष पद्म पुराण का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक आचार्य विजय भारद्वाज द्वारा 11 दिन तक ईश्वर की लीला का बखान किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आन्नद उठाया । उन्होने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा सभी सुविधाओं का सृजन किया है और इस मंदिर को सड़क से जोड़ा गया है ।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10