संगडाह (राजीव कुमार )13 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- पिछले सवा साल से खाली पड़े खंड विकास अधिकारी संगड़ाह के पद पर विनित ठाकुर द्वारा कार्यभार गृहण किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार करीब 15 माह से बीडीओ का पद खाली होने से कामकाज प्रभावित हो रहा था और कईं विकास कार्य तय समय पर पूरे नही हो पा रहे थे।
पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त पद भरने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। जानकारी के अनुसार हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2019 बैच की बीडीओ परिक्षा मे वह चौथे स्थान पर रहे।
वह सिरमौर जिला की ही पच्छाद तहसील के डिंगर-किंगर गांव के रहने वाले है। विनय ठाकुर इससे पहले शिलाई व बिलासपुर में भी खंड विकास अधिकारी के पद पर रह चुके हैं। विनीत के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों को तय समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी