राजगढ़ (एसपी जैरथ) 21 मार्च {हिमाचलवार्ता न्यूज़} :- आगामी 14 से 16 अप्रैल, 2022 तक राजगढ के नेहरू मैदान में आयोजित होने वाले सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय बैशाखी मेले की तैयारियों को लेकर आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एवं अध्यक्ष शिरगुल मेला कमेटी राजग़ढ़ यादविंदर पाॅल ने की।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के चलते यह मेला दो साल बाद मनाया जा रहा है, इसलिए इस मेले में भारी संख्या में लोगों के आगमन की भी संभावना है। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए गठिन विभिन्न उप-समितियों के संयोजकों से आग्रह किया किया कि उन्हें सौंपे गए कार्य को समयबद्व व व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने में अपना सहयोग दें ताकि मेले का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन उप-समितियों में धार्मिक आयोजन उप समिति, वित्त एवं लेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका, स्वागत व प्लाॅट आवंटन, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था इत्यादि समितियंा शामिल हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व गड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह भी किया।
एसडीएम ने बताया कि मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे जिसके लिए प्रदेश के बाहर से भी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। मेले के अंिन्तम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं प्रदेश के प्रसिद्व लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में नायब तहसीलदार राकेश शर्मा, एसएचओ रोशन लाल धोटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7