नारग (एसपी जैरथ) 24 मार्च {हिमाचलवार्ता न्यूज़ }:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में सड़क सुरक्षा व ट्रेफिक रूल्स के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें थाना पछाद से एएसआई मोती लाल व हेमराज शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्ष व यातायात के नियमो की विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानचार्य रोहित वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, निबन्ध लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर एसएमसी के प्रधान अजय शर्मा, प्रशांत पंवार , राजेश शर्मा , गौरव ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।