नाहन {संजय सिंह }26 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- समाज सेवा में पहल करते हुए मुस्लिम नवयुवक सोसाइटी ने जिला मुख्यालय नाहन 35 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप उप पुलिस अधीक्षक हैड क्वाटर मीनाक्षी मुख्य रूप से मौजूद रही।
मीडिया से बात करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि सोसायटी द्वारा 35 परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया है एक साल में तीन बार सोसाइटी द्वारा दर्जनों परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि राशन उपलब्ध करवाने के अलावा सोसायटी द्वारा अन्य कई समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं जिसमें जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाना भी शामिल है। सोसाइटी की हमेशा यह कोशिश रहती है की सोसाइटी हर उस जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंची जिसको मदद की दरकार है