पाँवटा साहिब (एसपी जैरथ) 03 अप्रैल {हिमाचलवार्ता न्यूज़ }:- वन विभाग ने अवैध खनन करने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा वन परिक्षेत्र रामपुर घाट में अवैध खनन करने और खनन सामग्री को वाहन में ले जाने पर वन विभाग की टीम ने दो वाहनों को जब्त कर 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि रामपुर घाट वन परिक्षेत्र में अवैध खनन के बारे में बार-बार शिकायतें मिल रही थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा साहिब सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वनरक्षक दीपराम, सीमा, अमिता, मनीषा व वन कर्मी कीर्तन, बलबीर व श्यामा को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम ने रामपुर घाट में अवैध खनन करने और खनन सामग्री को वाहन में ले जाने पर वन विभाग की टीम ने दो वाहनों को जब्त कर 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि दोनों वाहनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय के कंपाउंड में लाया गया है और जुर्माना वसूला गया।