नाहन 03 अप्रैल(हिमाचलवार्ता न्यूज़ ):– हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 04 अप्रैल, 2022 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली गांव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री 04 अप्रैल को प्रातः 10:35 बजे धौलीराओ खड़ पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे और उसके पश्चात भरली में 11:10 पर राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 11:35 बजे मुख्यमंत्री भरली गांव में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7