नाहन (एसपी जैरथ) 08 अप्रैल {हिमाचलवार्ता न्यूज़} :- पहले उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव को सपना आया था कि उन्हें श्री कृष्ण भगवान ने कहा है कि प्रदेश में चुनावों के बाद उनकी सरकार बनने वाली हैं जो पूरा नहीं हुआ और अब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सपना आया है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने वाला है जो बहुत ही आश्रय की बात है।
यह बात हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास अब मात्र हवा में गोले फैंकने के अतिरिक्त कुछ बचा नहीं है ताकि लोगों में गल्त अफवाहें फैला सकें। उन्होने कहा कि आप के दिल्ली से आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आए मुख्यमंत्री मान ने जो गत 06 अप्रैल को मंडी स्टेट में रोड-शो निकाला वह फ्लौप हो गया जिस का गुस्सा वे नेता इस प्रकार की गल्त अफवाहें फैला कर निकाल रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बहुत ही सफल मुख्यमंत्री रहे हैं जि के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की गंगा बह रही है और उनके नेतृत्व में भाजपा इसी साल नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों में फिर सत्यता में आएगी। उन्होने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कोई भी अस्तित्व नहीं है और भाजपा का कोई भी अन्य पार्टी मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होने कहा कि इस से पूर्व भी कई राजनैतिक पार्टियां मैदान में आ चुकी है जिन्होंने मुंह की खाई है उसी तरह आप भी उसी तरह भाग जाएगी।