नाहन 13 अप्रैल (एसपी जैरथ) {हिमाचलवार्ता न्यूज़ }:- विधानसभा चुनाव के नजदीकियों के साथ ही राजनीतिक बयान बाजी भी जोर पकड़ने लगी है वहीं आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के मंथन का दौर भी जारी है। नाहन में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला सिरमौर के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस बैठक में नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।
सिंह ने दावा किया कि हाल में हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव की तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को बढ़त हिमाचल प्रदेश में मिलने वाली है उपचुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेंगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खेमे में गुटबाजी चरम पर है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे है।
कंवर ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर भी निशाना साधा है कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पूर्व वीरभद्र सरकार के समय में हुए विकास कार्यों का मौजूदा विधायक द्वारा लाभ लिया जा रहा है कांग्रेस नेता अजय बहादुर ने कहा कि पूर्व विधानसभा चुनाव के समय में कई वायदे लोगों से भाजपा द्वारा किए गए थे जो वायदे पार्टी पूरे नहीं कर पाई है ऐसे में जनता मौजूदा सरकार से खफा है।