नाहन 13 अप्रैल { हिमाचलवार्ता न्यूज़ }: – जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की चयन परीक्षा कक्षा छठी-2022 की आयोजन तिथि 30 अप्रैल 2022 सुनिश्चित की गई है। अतः जिन अभ्यार्थियों ने उक्त परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है उनके अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश पत्र ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्।कउपदब्ंतकध्।कउपदब्ंतक से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य एस के तीवारी ने देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति करती है और इस वर्ष यह परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल शनिवार के दिन राजगढ़, सराहां, नाहन (बी एण्ड जी), ददाहू, पांवटा साहिब, तारूवाला, सतौन, कफोटा, संगड़ाह, शिलाई एवं बकरास परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने नजदीकी कम्प्यूटर सैन्टर/साईबर सैन्टर में अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से अपने बच्चे का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वह किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्यालय में अथवा विद्यालय द्वारा दिए गए हेल्पलाइन में श्री मुनीश शर्मा, 9459301554, श्री कुलबीर कृष्ण 9418650352, श्री एस.एस.राणा – 9863697210, श्रीमती सावित्री – 9736051766 से सम्पर्क कर सकते हैं।