श्री रेणुका जी 16 अप्रैल {हिमाचलवार्ता न्यूज़ } :- श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गवर्नमेंट हाई स्कूल नहरस्वार में पिछले 4 वर्षों से दैनिक भोगी कर्मचारी ड्यूटी पर ही नहीं आया है। दैनिक भोगी कर्मचारी अजमेर सिंह अक्टूबर 2017 से नाहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालियों वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में डेपुटेशन पर डटा हुआ है। हैरानी तो इस बात की है कि दैनिक भोगी बनने के बाद पहली जॉइनिंग भी नहरस्वार राजकीय उच्च पाठशाला में दी थी। मगर आज तक अजमेर सिंह के द्वारा जॉइनिंग दिए जाने वाले स्कूल में एक भी दिन कार्य नहीं किया गया है।
नहरसवार गवर्नमेंट हाई स्कूल की प्रबंधन समिति के द्वारा इस बड़ी अव्यवस्था को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान भी लगाए गए हैं। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि वह उप निदेशक शिक्षा विभाग से कई बार इस समस्या की बाबत मिल चुके हैं। मगर अभी तक दैनिक भोगी कर्मचारी का डेपुटेशन खत्म कर वापिस मूल स्कूल में नहीं भेजा जा रहा है।
एसएमसी ने यह भी आरोप लगाया कि कथित कर्मचारी को स्थानीय नेता का संरक्षण प्राप्त है। सुरेश शर्मा ने कहा कि अजमेर सिंह के ड्यूटी पर ना आने के चलते विद्यालय शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। सुरेश शर्मा ने एसएमसी की ओर से मांग करते हुए कहा कि दैनिक भोगी कर्मचारी अजमेर सिंह को वापिस नहरस्वार स्कूल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कथित दैनिक भोगी कर्मचारी को वापिस नहीं बुलाती है तो गांव के लोग आंदोलन भी कर सकते हैं।
बरहाल, 4 साल डेपुटेशन वह भी घर के नजदीक स्कूल में काटने वाले कर्मचारी को लेकर सरकारी तंत्र की व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है। प्रबंधन कमेटी का तो यहां तक कहना है कि उनके विद्यालय में किसी और को भेज दिया जाए ताकि शैक्षणिक कार्य प्रभावित ना हो।