नाहन 16 अप्रैल (एसपी जैरथ) {हिमाचलवार्ता न्यूज़ }:- हिमाचल दिवस पर हिमाचल की जनता को सीएम हिमाचल ने महिलाओं को एचआरटीसी में 50 प्रतिशत छूट, बिजली 125 यूनिट मुफ्त, ग्रामीणों को पानी का बिल माफ की घोषणाएं हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के विधानसभा पांवटा साहिब अध्यक्ष रणवीर सिंह राणा ने तंज कस्ते हुए कहा कि साढ़े 4 साल सरकार चलाने के बाद अचानक ही बिजली और पानी फ्री करने की घोषणाओं से ये जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की जीत हिमाचल प्रदेश में पक्की है।
इसके साथ ही 18 राज्यों में सरकार चलाने वाली बीजेपी सरकार फ्री पानी और फ्री बिजली देने की कभी भी घोषणाएं नहीं करती, हिमाचल प्रदेश में घोषणाएं करने का मतलब ये है कि आने वाले इलेक्शन में कहीं इनकी सत्ता कमजोर न पड़ जाए, आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है बस इंतजार है चुनाव का।
राणा ने कहां कि आप हिमाचल प्रदेश के लोगों की पसंद बन चुकी है जनता ये भी जानती है कि दिल्ली का मॉडल हिमाचल में केवल केजरीवाल ही ला सकते हैं आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें, ताकि मॉडल हिमाचल में लागू किया जा सके।