Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, May 10
    Himachal Varta
    Home»स्वास्थ्य»राजगढ़ अस्पताल में शीघ्र होगी सौ बिस्तर की व्यवस्था , तीन दिवसीय बैशाखी मेले में बोले डॉ. राजीव सैजल
    स्वास्थ्य

    राजगढ़ अस्पताल में शीघ्र होगी सौ बिस्तर की व्यवस्था , तीन दिवसीय बैशाखी मेले में बोले डॉ. राजीव सैजल

    By Himachal VartaApril 17, 2022
    Facebook WhatsApp
     16 अप्रैल (एसपी जैरथ) 🙁 हिमाचलवार्ता न्यूज)- नागरिक अस्पताल राजगढ़ को एक सौ बिस्तरों वाला अस्पताल बना दिया गया है जिसमें शीघ्र ही बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सरकार शीघ्र तैनात करेगी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शनिवार को राजगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैशाखी मेले मेले के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होने मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड महामारी से निजात पाने के उपरांत यह मेला दो वर्ष बाद लगा है जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिन्होने देश के हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन का प्रावधान किया गया था।
    जबकि कोविड काल के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सबसे बेहतरीन व्यवस्था बनाई गई जिसके फलस्वरूप प्रदेश को कोरोना टीकाकरण करने  में देश में प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि जब जब भी देश पर संकट आया है तब तब देश में किसी न किसी व्यक्ति का अवतरण हुआ है जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक है जिनके द्वारा कोरोना के संकटकाल में अद्वितीय कार्य करके विश्व में एक अलग पहचान बनाई है। डॉ. सैजल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बिना औपचारिकता के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए आयु सीमा को 70 से घटाकर 60 किया गया है ताकि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर हर वरिष्ठ नागरिक को इस योजना का लाभ मिल सके।
    इसी प्रकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 15 अप्रैल को 125 यूनिट बिजली सभी वर्ग को मुफ्त देने का भी ऐलान किया गया है। इसके अतिरिक्त एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों मुफ्त पानी उपलब्ध करवाने की घोषणा की है जिससे प्रदेश का हर व्यक्ति लाभान्वित होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित वर्ष के बजट में   आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और ऑउटसोरस कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गई है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मेला ग्राउंड में लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों ंका भी अवलोकन किया । इसके अतिरिक्त उन्होने मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया ।
    उन्होने मेला समिति की ओर से राजगढ़ क्षेत्र के दो पद्मश्री डॉ. जगतराम और विद्यानंद सरैक को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने अपने संबोधन में कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्शिवाद और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा राजगढ़ क्षेत्र के लिए की गई सभी घोषणाएं पूरी हो गई है जिन पर कार्य भी प्रगति पर है। इससे पहले एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला समिति राजगढ़ यादविन्दर पॉल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मेले के प्राचीन महत्व बारे जानकारी दी गई।
    इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. जगत राम, पद्मश्री विद्यानंद सरैक,  जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप,  जिप सदस्य सतीश ठाकुर, तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर, पच्छाद भाजपा पदाधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर, बलदेव कश्यप, सुनील शर्मा, कपिल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.