नाहन 22 अप्रैल {हिमाचलवार्ता न्यूज़} :-अभी तक दो हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज शुक्रवार को धौलाकुंआ में अनाज मंडी का निरीक्षण किया और फसल विक्रय के लिए मंडी में आये किसानों से चर्चा की।
इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि धौलाकुंआ अनाज मंडी में अभी तक 2000 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है और प्रतिदिन करीब 25 किसान अपनी फसल के विक्रय को इस मंडी में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर के इतिहास में पहली बार धौलाकुंआ में अनाज मंडी आरम्भ की गई है जिसका क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के अवसर पर धौलाकुंआ में अनाज मंडी (गेहूं खरीद केन्द्र) का शुभारम्भ डा. राजीव बिन्दल ने किया था।
डा. बिन्दल ने कहा कि घरद्वार पर अपनी फसल के विक्रय की सुविधा से किसान वर्ग खुश है और सभी किसान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार जता रहे हैं।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि इससे पहले क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के विक्रय के लिए हरियाणा की विभिन्न मंडियों में जाने पड़ता था जहां समय और धन दोनों की बर्बार्दी होती थी, किन्तु अब घर द्वार पर ही अनाज मंडी का खुलना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4