नाहन 23 अप्रैल (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :-जिला सिरमौर में पड़ रहे सूखे के चलते लोगों पर पीने के पानी का संकट खड़ा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि जल्द ही बारिश ना हुई तो जिला की 42 वाटर सप्लाई स्कीम प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि जिला सिरमौर का जल शक्ति विभाग इस समय हाई अलर्ट मोड पर हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। विभाग के अधिकारी तमाम पेयजल योजनाओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
बताना जरूरी है कि जिला सिरमौर में 1 हजार 308 वाटर सप्लाई स्कीम है। इन कूल वॉटर सप्लाई स्कीम में से 42 योजनाएं कभी भी प्रभावित हो सकती हैं। वही जिला मुख्यालय नाहन शहरी क्षेत्र में यह टेंशन नहीं है। नाहन शहर को गिरी उठाऊ पेयजल योजना से बड़ी राहत मिली हुई है। विभाग के द्वारा निजी तौर पर लगाए जाने वाले हैंड पंप बोरिंग आदि पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं विभाग के द्वारा जमीन में पानी के स्तर पर भी बराबर नजर रखी जा रही है।
उधर, जल शक्ति विभाग जिला सिरमौर विशाल जायसवाल का कहना है कि सूखे का प्रभाव नजर आ रहा है। मगर जिला की सभी वाटर सप्लाई स्कीम सामान्य स्थिति में है। उन्होंने कहा कि यदि सूखे की यही स्थिति बनी रहती है तो कुछ समय बाद करीब 42 वाटर सप्लाई स्कीम प्रभावित हो सकती है।