नाहन 23 अप्रैल (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि बेरोजगार शिक्षित संघ अध्यक्ष बालकृष्ण जिस तरह से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने पर रोक लगा रहे हैं और कोर्ट में जाने की धमकियां दे रहे हैं। उनके इस धमकियों से आउटसोर्स कर्मचारी और प्रदेश सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता।
उन्हें इस बात का पता नहीं है कि आउटसोर्स कर्मचारी हर विभाग में अपनी 15 से 20 साल लगातार सेवाएं दे रहे है अगर सभी आउटसोर्स कर्मचारी एक दिन पेन डाउन कर दे या ऑफिस नहीं आते तो सरकार के सभी विभागों को पता है कि उन्हें कितना नुकसान होता है। सभी आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार शिक्षित अध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर से निवेदन कर रहे है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे में इस तरह के कोई बयान बाजी ना करें।
इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने कई स्थाई नीतियां बनाई है जैसे पीटीए , पेट और एचआरटीसी में लगे कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने नीतियां बनाई है और आउटसोर्स कर्मचारी के लिए भी नीति बनाएंगे।