राजगढ़ 28 अप्रैल (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ की स्थानीय इकाई राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ ने आज काले बिल्ले पहन कर सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सातवें वेतनमान की सिफारिशों को लागू न करने के विरोध में “विरोध दिवस” मनायाI
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसरज ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को शीघ्र अति शीघ्र लागू किया जाएI इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. के. गांधी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गयाI
इस अवसर पर डॉ. सविता सहगल, डॉ. रमेश चौहान, डॉ. रणधीर चोवालटा, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. नीति गुप्ता इत्यादि मौजूद रहेI