नाहन 02 मई (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारी संघ सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से मिला। इस दौरान संघ ने हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा , जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगें पूरी करने की बात कही गई है। जिला सिरमौर कर्मचारी अधिकारी संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के अधीन करीब 4700 कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत है।
इस कैडर के अधीन पंचायत सचिव , तकनीकी सहायक , कनिष्ठ अभियंता , सहायक अभियंता , अधिशासी अभियंता , लेखापाल व अन्य कई कैटेगरी आती है। हिमाचल प्रदेश सरकार आने वाले कर्मचारियों को जिला परिषद के कर्मचारियों को भी अन्य विभागों की तर्ज पर वित्तीय लाभ दिया जाये। हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारियों को छठे वेतन आयोग ने लाभ देने से इनकार कर दिया है।
वित्त विभाग का कहना है कि जिला परिषद केडर के कर्मचारी और अधिकारी सरकारी कर्मचारियों की श्रेणी में नहीं आते हैं , जबकि जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को ग्रामीण विकास विभाग या फिर पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाए , ताकि उन्हें सभी वित्तीय और अन्य लाभ मिल सके।