पाँवटा साहिब 02 मई (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से लापता एचडीएफसी बैंक कर्मी रितेश चौहान 24 वर्षीय उर्फ रिशु की लोकेशन गोवा में मिली है। सूचना मिलते ही परिजन रितेश को वापस लाने गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि रितेश चौहान सिरमौर की राजगढ़ तहसील कोटला मांगण के रहने वाले हैं जो 26 अप्रैल को लापता हो गये थे। पुलिस को कई जगह सीसीटीवी कैमरे में रितेश चौहान दिखाई तो दिए लेकिन ,अंतिम लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के आधार पर ही परिजनों तक रितेश के गोवा में होने की जानकारी पहुंची। परिजनों ने रितेश की लोकेशन की जानकारी पांवटा साहिब पुलिस से भी साझा की है।