पांवटा साहिब 03 मई (एसपी जैरथ) 🙁 हिमाचल वार्ता न्यूज) उपमण्डल पांवटा साहिब में आज ईद उल फितर के मौके पर नमाज अदा की गई। जिसमें कई मुस्लिम समुदाय के लोगों मौजूद रहे। इस दौरान मस्जिदों में काफी संख्या में मौलवी और मुस्लिम लोगों ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
बता दे कि आज पूरे देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहा जाता है यह त्यौहार देश में शांति, एकता और भाईचारे को सुदृढ करेगा।
वहीं राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर व हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ईद का पवित्र त्यौहार रमजान के महीने के अंत में उत्साह व खुशहाली लेकर आता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अच्छाई का संदेश देता है।
जमा मस्जिद में नमाज अदा करते हुए मोहमद, शफिर मोहम्मद, सलीम, मोहम्मद शरीफ, जाफिर हुसैन व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों में सभी को ईद की बधाई दी और नमाज अदा की