पाँवटा साहिब 06 मई (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :-पांवटा साहिब के भूपपुर के नजदीक नाले में पड़ा एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भूपपुर रैनबैक्सी चौक के नजदीक नाले में एक शव तैरता हुआ मिला है।
हालांकि पुलिस व आसपास के स्थानीय लोग शव को पहचानने का प्रयास कर रहे हैं , जांच कर दस्तावेज भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है
आसपास के लोगों ने जब इस शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया,जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस वक्त तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
आसपास के लोगों ने जब इस शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया,जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस वक्त तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।