नाहन 08 मई (एसपी जैरथ)( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित किशनकोट में आरा मशीन पर जंगल से लकड़ी काट कर लाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर आरा मशीन पर वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगुवाई मे वन विभागीय टीम द्वारा छापा मारा गया। जहां मशीन मालिक को मशीन द्वारा संदिग्ध लकड़ी चीरते हुए पाया गया।
पुछताछ के दौरान उस लकड़ी के संदर्भ मे संतोषजनक ऊतर न दे सका व ना ही मशीन मे लकड़ी से संबंधित कागज़ात दिखा सका। प्रारंभिक जांच के दौरान मशीन मे मौजूद लकड़ी के नग आरक्षित वन गोरखपुर से कटे पाए गये।
आरा मशीन को सील कर विभागीय टीम द्वारा मशीन से संबधित रिकार्ड जब्त किया गया है। वन विभागीय टीम द्वारा डैमेज रिपॉर्ट काट कर आगामी कारवाई अमल मे लाई जा रही है।