पांवटा साहिब 10 मई (एसपी जैरथ)( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सिरमौर की बैठक पाँवटा साहिब लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष पवन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता , भाजपा प्रदेश सचिव व जिला सिरमौर के सह प्रभारी अरुण फाल्टा , मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब अरविंद गुप्ता व युवा मोर्चा जिला प्रभारी के संदीप छिंटा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जून महा में युवा मोर्चा की एक लाख युवाओं की रैली जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे उस पर विशेष रूप से चर्चा हुई। जिला सिरमौर के पांचों मंडलों के 563 बूथों से लगभग 11260 युवा इस रैली में जाएंगे और लगभग पूरे प्रदेश से इसी तरह एक लाख युवा इस रैली में एकत्रित होंगे ताकि जो भारतीय जनता पार्टी का मिशन रिपीट का लक्ष्य है उसमें युवा मोर्चा की विशेष भूमिका रह सके।