शिलाई 11 मई (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :-विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया में बीपीएल चयन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां गलत तरीके से बीपीएल श्रेणी में चयन किया गया है। मामले से जुड़ी शिकायत को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर को जिला मुख्यालय नाहन में एक शिकायत सौंपी गई है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई हैं
शिकायत कर्ताओं का कहना है कि पात्र व्यक्ति को हटाकर यहां गलत तरीके से एक व्यक्ति का बीपीएल श्रेणी में चयन किया गया है और यह सब सरकारी नौकरी हथियाने के लिए हुआ है। लोगों ने यह भी बताया कि मामले को लेकर एसडीएम शिलाई को भी शिकायत सौंपी गई थी
मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अब अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर को शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।