नाहन 12 मई (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- जिला सिरमौर के शिक्षा खंड संगडाह के अध्यापकों ने मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों में पहुंचकर अध्यापकों ने वहां हुए उत्कृष्ट कार्य की जानकारी हासिल की। परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षा खंड संगडाह के अध्यापक बी.आर.सी. की चयनित टीम के साथ विभिन्न मॉडल व उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों का भ्रमण कर रहे है। यहां टीम द्वारा स्कूलों में किए गए कार्य की जानकारी अध्यापकों को दी जा रही है।
ताकि यह अध्यापक अपने स्कूलों में भी इसी प्रकार कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई स्कूलों ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन स्कूलों का भी यह टीम विजिट कर रही है। भ्रमण करने पहुंची टीम में मुख्य रूप से शामिल बीआरसीसी माया राम शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज वह नाहन भ्रमण पर आए है। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को अपने स्कूलों में कक्षाओं के भीतर व कक्षाओं के बाहर किस प्रकार कार्य करना है।
इसकी जानकारी देना है ताकि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकें। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने डाइट नाहन, मॉडल स्कूल समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जानकारियां जुटाई। शैक्षिक भ्रमण के तहत सबसे पहले रेणुका माता मंदिर के दर्शन किए गए और उसके बाद मॉडल स्कूल राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला ददाहु का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र स्त्रोत समन्वयक को शिक्षा की नई तकनीक से अवगत करवाना पाठशाला परिसर को सुसज्जित एवं व्यवस्थित ढंग से तैयार करना बच्चे को नई तकनीक से किस तरह से शिक्षा प्रदान की जा सकती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बताया कि डाइट परिसर में भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ऋषि पाल शर्मा द्वारा केंद्र स्त्रोत समन्वयक को डाइट परिसर का भ्रमण करवाया गया सभी सीआरसीसी को इस भ्रमण से बहुत लाभ मिला। उन्होंने इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बहुत अच्छे अनुभव प्राप्त किए तथा पाठशाला को भी डाइट परिसर की तर्ज पर तैयार करने का संकल्प लिया शैक्षिक भ्रमण के अंतिम दौर में फॉसिल पार्क सुकेती एवं माता बाला सुंदरी मंदिर के दर्शन किए गए भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी सीआरसीसी को ऑनलाइन माध्यम से इस तरह से पाठ शालाओं को अपडेट करना है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पाठशाला से संबंधित रिकॉर्ड को तैयार करने के बारे में जानकारी
दी
दी