नाहन 19 मई (एसपी जैरथ)( हिमाचलवार्ता न्यूज) :- पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा में देर रात को हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध प्रदर्शन नारेबाजी व माजरा पुलिस थाने के घेराव की स्थिति का जायजा लेने सुबह ही आईजी हिमांशु मिश्रा नाहन पहुंच गए।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी में नाहन सर्किट हाउस में माजरा प्रकरण को लेकर उपायुक्त राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ बैठक हुई।
पूर्व जिला परिषद सदस्य शमशेर अली ने पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि हिंदू और मुस्लमान भाई दोनों ही ईद और दीवाली साथ साथ मनाते हैं। हमेशा एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं।
मगर बीते कल कुछ शरारती तत्वों द्वारा फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके माहौल को खराब करने का काम किया है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं
उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, किसी भी धर्म के प्रति गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए